हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया के करीबी की गोली मारकर हत्या, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया के करीबी की गोली मारकर हत्या, मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Rohit Shaukeen MurderCase: गुरुग्राम की SPR रोड पर मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बॉलीवुड सिंगर और हरियाणवी रैपर राहुल फाजिलपुरिया के करीबी 40वर्षीय रोहित शौकीन की बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहर को हिलाकर रख दिया। जांच में सामने आया कि रोहित शौकीन, सुनील सरदानिया, दीपक नांदल और राहुल फाजिलपुरिया कभी घनिष्ठ दोस्त थे। ये चारों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री और डिजिटल रैप सीन में एक साथ सक्रिय थे। लेकिन सालों पहले पैसे के लेन-देन और निजी रंजिश ने इनकी दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया। सूत्रों के मुताबिक, यह हत्या गैंगवार और गुटबाजी का नतीजा हो सकती है।

वायरल पोस्ट ने उड़ाए होश, पुलिस की सतर्कता

घटना के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें सुनील सरदानिया नाम के शख्स ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा, "राम राम भाइयो, SPR रोड पर रोहित शौकीन का मर्डर हमने करवाया। फाजिलपुरिया, पैसे देने पड़ेंगे, वरना कई और मारे जाएंगे।" इस धमकी भरे मैसेज के साथ दो युवकों की तस्वीर ने मामले को और पेचीदा कर दिया। गुरुग्राम पुलिस ने इस पोस्ट की सत्यता जांचने के लिए डिजिटल फिंगरप्रिंट, जियो-लोकेशन और IP ट्रैकिंग शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच दल का गठन किया है।

CCTV में कैद संदिग्ध, फाजिलपुरिया पर नजर

पुलिस को घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे हैं, जिनकी पहचान अभी बाकी है। क्राइम ब्रांच बाइक के नंबर प्लेट और हमलावरों के रूट की जांच में जुटी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम यह पुष्टि कर रहे हैं कि वायरल पोस्ट असली है या साजिश। हर सबूत को खंगाला जा रहा है।" पुलिस राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की तैयारी में है, क्योंकि मामला उनके करीबी सर्कल से जुड़ा है। यह हत्या गुरुग्राम में बढ़ती गैंगवार का संकेत हो सकती है, जिसने शहर की शांति को चुनौती दी है। 

Leave a comment