Singer Zubeen Garg Death: सिंगापुर हादसे में छिपा है जुबिन गर्ग की मौत का सच? शक के दायरे में 2 लोग

Singer Zubeen Garg Death: सिंगापुर हादसे में छिपा है जुबिन गर्ग की मौत का सच? शक के दायरे में 2 लोग

Zubeen Garg Death: इमरान हाश्मी की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लोकप्रिय गाने का स्वर देने वाले सिंगर जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे असम में शोक की लहर दौड़ गई है। जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग बेहद आहत हैं और खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।

असम सरकार ने शुरू की जांच की कार्रवाई

जुबिन गर्ग के निधन को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गंभीर कदम उठाते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि इस मामले में श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ सरमा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। श्यामकानु महंत वह ऑर्गेनाइजर हैं, जिन्होंने सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल का आयोजन किया था, जबकि सिद्धार्थ सरमा जुबिन के मैनेजर हैं। आरोप है कि दोनों की लापरवाही के कारण जुबिन को बिना लाइफ जैकेट के पानी में डाइविंग करने के लिए भेजा गया और यह एक साजिश हो सकती है। असम पुलिस की CID टीम इस मामले की गहन जांच करेगी।

अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि

जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर 20 सितंबर को सिंगापुर से दिल्ली लाया जाएगा, जहां असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा खुद मौजूद रहेंगे। अगले दिन उनका अंतिम संस्कार असम में किया जाएगा। गुवाहाटी के सारुसजाई स्टेडियम में उनके पार्थिव शरीर को जनता के लिए रखा जाएगा, जहां उनके चाहने वाले उन्हें अंतिम विदाई देंगे। यह एक भावुक पल होगा जब पूरे प्रदेश में जुबिन की यादें ताजा होंगी।

Leave a comment