कमल हासन के बयान पर विवाद,'ठग लाइफ' की कर्नाटक में रिलीज पर संकट

कमल हासन के बयान पर विवाद,'ठग लाइफ' की कर्नाटक में रिलीज पर संकट

KFCC Banned Kamal Hassan's Thug life: कमल हासन की  फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में रिलीज होने के लिए पहले बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में कन्नड़ भाषा को लेकर उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कड़ा फैसला सुनाया है। KFCC ने कमल हासन को 30 मई तक सबके सामने माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है, नहीं तो उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
 
बयान ने भड़काया विवाद
 
हाल ही में कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान कहा था कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है।' इस बयान से कन्नड़ समर्थक संगठनों में नाराजगी फैल गई। कन्नड़ भाषा और संस्कृति को गौरवपूर्ण मानने वाले लोगों ने इसे अपमानजनक बताया। बुधवार को कमल हासन ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान प्यार और सम्मान के साथ दिया गया था, और 'प्यार कभी माफी नहीं मांगता।' लेकिन उनकी यह सफाई विवाद को शांत करने में नाकाम रही।
 
केएफसीसी का सख्त रुख
 
केएफसीसी के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई कन्नड़ संगठनों ने फिल्म पर प्रतिबंध की मांग की है। उन्होंने बताया, "हमने इस मामले पर चर्चा की और फैसला लिया कि कमल हासन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। हम उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं।" वहीं, केएफसीसी के पूर्व अध्यक्ष सा रा गोविंदू ने चेतावनी दी कि अगर कमल हासन आज या कल तक माफी नहीं मांगते, तो कन्नड़ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनकी फिल्म का विरोध किया जाएगा और इसे रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
 
कन्नड़ गौरव की बात
 
केएफसीसी की पूर्व प्रमुख और अभिनेत्री जयमाला ने कहा, "कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न नहीं हुई। कमल हासन का बयान गलत है, चाहे वह जानबूझकर कहा गया हो या अनजाने में।" उन्होंने कन्नड़ समुदाय से एकजुट होने की अपील की और कहा कि गलती स्वीकार कर माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है।
 
क्या होगा 'ठग लाइफ' का भविष्य?
 
कमल हासन के बयान ने कर्नाटक में उनकी फिल्म की रिलीज को खतरे में डाल दिया है। अगर वह माफी नहीं मांगते, तो 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में दर्शकों तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है। यह विवाद कन्नड़ और तमिल सांस्कृतिक गौरव के बीच तनाव को भी दर्शाता है।
 

Leave a comment