
Govinda twitte on nuh violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की आग अब बॉलीवुड इंडस्ट्री तक पहुंच गई है। कई सितारें इस हिंसा की निंदा कर रहे है। इस बीच गोविंदा का एक ट्विट ने बवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही इस ट्विट से एक्टर ट्रोल भी हो रहे है। दरअसल गोविंदा ने एक वीडियो शेयर की। जिसमें एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा।
गोविंदा के ट्विट ने मचाया बवाल!
ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं। अमन और शांति बनाएं। हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!”इस ट्विट से गोविंदा को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। वहीं अब गोविंदा ने अब इस बात से साफ इनकार किया कि उन्होंने या उनकी टीम ने ऐसा कोई ट्वीट किया है।
एक्टर ने बताई ट्विट की सच्चाई
दरअसल एक असत्यापित ट्विटर अकाउंट से एक वीडिया ट्विट किया गया। जिसमें गुरुग्राम में मुसलमानों द्वारा कुछ दुकानों पर हमला किया जा रहा था। जिस पर दावा किया जा रहा था कि यह गोविंदा ने शेयर किया है। लेकिन एक्टर ने साफ किया है कि यह उनकी टीम से नहीं किया गया है। बता दें कि गोविंदा सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं लेकिन वो इंस्टा पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन वो ट्वीट से दूर ही रहते हैं।
धर्मेंद्र ने की नूंह हिंसा की निंदा
इससे पहलेधर्मेंद्र देओल ने इस हिंसा की निंदा की और ट्विटर पर हाथ जोड़ी फोटो साधा की। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया। उन्होंने अपनी हाथ जोड़े हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये कहर...क्यों...किस लिए? बक्श दे मालिक...अब तो बक्श दे।
उन्होंने आगे कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होता। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की। धर्मेंद्र के पोस्ट पर एक फैन ने एक बच्ची के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कामख्या आपकी सारी पीरा हर ले और अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां दें।
Leave a comment