“अब यूपी नहीं आऊंगा...”, दिशा पाटनी फायरिंग केस में पांचवां अपराधी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

“अब यूपी नहीं आऊंगा...”, दिशा पाटनी फायरिंग केस में पांचवां अपराधी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Disha Patani Firing Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार देर रात शाही थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस दौरान 25 हजार के इनामी अपराधी रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू (उम्र 19, निवासी बेडकला, राजस्थान) को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

साथी आरोपी भी पकड़ा गया, हथियार और बाइक बरामद

मुठभेड़ के समय रामनिवास के साथ उसका साथी अनिल (निवासी राजपुर, सोनीपत, हरियाणा) भी मौजूद था, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार थे, जिसकी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। आरोपियों के पास से एक .32 बोर पिस्टल, एक 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस और फायर किए गए खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी घटना से पहले दिशा पाटनी के घर की रेकी कर चुके थे और फायरिंग की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल थे।

घायल आरोपी का वीडियो वायरल, कहा- अब यूपी नहीं आऊंगा

गिरफ्तारी के बाद घायल आरोपी रामनिवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वह कहता नजर आ रहा है, “सर, मैं अब कभी दोबारा यूपी नहीं आऊंगा।” यह वही आरोपी है जिसने 12 सितंबर की सुबह 3:45 बजे दिशा के घर पर अपने साथी के साथ मिलकर नौ राउंड फायरिंग की थी। बदमाशों ने इस घटना की जिम्मेदारी खुद सोशल मीडिया पर ली थी।

सीएम योगी ने परिवार को दिया सुरक्षा का भरोसा

घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात की और उन्हें पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। पुलिस ने अब तक इस केस में पांच आरोपियों को पकड़ लिया है और 2500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि यह हमला दिशा की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचकों पर की गई टिप्पणी से जुड़ा हो सकता है।

Leave a comment