Karan Johar: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि उनके जुड़वां बच्चे यश और रूही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के बजाय हेयर और मेकअप आर्टिस्ट बने। यह खुलासा उन्होंने यूट्यूब चैनल 'गेम चेंजर्स' पर पत्रकार कोमल नाहटा के साथ हुई बातचीत में किया। करण का यह बयान बॉलीवुड में बढ़ते खर्चों और इंडस्ट्री की बदलती डायनामिक्स पर एक तीखा कटाक्ष माना जा रहा है।
बच्चों को एक्टिंग से दूर क्यों करना चाहते हैं करण जौहर?
बता दें, धर्मा प्रोडक्शन्स कम्पनी के मुखिया करण जौहर बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर, निर्माता, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, अभिनेता और टीवी होस्ट हैं। वे हाल ही में यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स में बतौर गेस्ट आए थे,जहां उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े माता-पिता और उनके बच्चों पर हो रहे खर्चों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड के इस कल्चर से परेशान है। उन्होंने आगे कहा 'मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे एक्टर बनें। मैं चाहता हूं कि वे हेयर आर्टिस्ट या मेकअप आर्टिस्ट बनें।'
उनके अनुसार, आजकल एक्टर्स के बजाय ये प्रोफेशनल्स ही असली कमाई कर रहे हैं। करण ने उदाहरण देते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान एक्टर्स अपने साथ कई सहयोगी लाते हैं - जैसे पर्सनल ट्रेनर, चीफ, स्टाइलिस्ट आदि, जिनका पूरा खर्चा प्रोडक्शन हाउस से निकलवाते हैं। करण जौहर का कहना है 'हम एक्टर्स को बजट देते हैं और कहते हैं कि इससे आगे का खर्चा खुद संभाल लो। लेकिन कई एक्टर्स तो अपने एक्स्ट्रा खर्चे भी प्रोडक्शन से ही करवाते हैं।'
हेयर और मेकअप आर्टिस्ट्स क्रिएटिव फील्ड हैं - करण जौहर
वहीं, दूसरी तरफ करण जौहर ने हेयर और मेकअप आर्टिस्ट्स के लिए कहा कि वे न केवल क्रिएटिव फील्ड में अहम भूमिका निभाते हैं, बल्कि उनकी डिमांड और कमाई भी एक्टर्स से कहीं ज्यादा है। करण ने हंसते हुए कहा 'वे लोग बाकी सबको मैनेज करते हैं और अच्छा कमा भी रहे हैं।' करण का यह बयान इंडस्ट्री में बढ़ते बजट की समस्या पर भी रोशनी डालता है, जहां प्रोड्यूसर्स को एक्टर्स की लग्जरी डिमांड्स से जूझना पड़ता है।
बता दें, साल 2017 में सरोगेसी के जरिए यश और रूही का जन्म हुआ था। करण जौहर एक सिंगल पेरेंट हैं, जो अपने बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ते। वे अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं।
Leave a comment