विवादों के बीच सामने आई 'अबीर गुलाल' की रिलीज डेट, फवाद-वाणी की जोड़ी फॉलो करेगी ‘सरदार जी 3’ मॉडल!

विवादों के बीच सामने आई 'अबीर गुलाल' की रिलीज डेट, फवाद-वाणी की जोड़ी फॉलो करेगी ‘सरदार जी 3’ मॉडल!

Abir Gulaal Release Date: बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आरती एस. बागड़ी के निर्देशन और विवेक अग्रवाल के डायरेक्शन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अब 29 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दरअसल, यह फिल्म 09 मई को भारत में रिलीज होने वाली थी। लेकिन पहलगाम हमले की वजह से इसकी रिलीज टल गई थी।  

अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली स्ट्रेटेजी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने अब एक नई स्ट्रेटेजी अपनाई है, जो पंजाबी अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ से प्रेरित है। दरअसल, ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था। लेकिन यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय बाजारों, खासकर पाकिस्तान में रिलीज की गई और वहां इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

वहीं, अब ‘अबीर गुलाल’ के निर्माता भी इसी तरह की रणनीति अपना रहे हैं, जिसमें फिल्म को भारत के बाहर वैश्विक दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा।  रिपोर्ट्स की मानें तो के फिल्म का नाम बदलकर ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) से ‘आबीर गुलाल’ (Aabeer Gulaal) कर दिया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य फिल्म को नया लुक देना और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच इसकी अपील बढ़ाना हो सकता है।

पहलगाम हमला बना फिल्म की रिलीज में देरी की वजह

बता दें, फिल्म अबीर गुलाल’ को मूल रूप से 09 मई को रिलीज किया जाना था। लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottPakistaniArtists ट्रेंड करने लगा और पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बैन की मांग तेज हो गई।

फवाद खान की मौजूदगी के कारण फिल्म अबीर गुलाल’ को भारत में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि पाकिस्तानी आतंकी भारत में हमला करते हैं। जिसके बाद थिएटर मालिकों ने इसे अपने सिनेमाघरों में दिखाने से इनकार कर दिया। इसके चलते फिल्म निर्माताओं ने रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।  

Leave a comment