CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर होगा अक्षय कुमार की फिल्म से क्लैश

CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर होगा अक्षय कुमार की फिल्म से क्लैश

CM Yogi Biopic Ajey Trailer Release: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बनी बायोपिक अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर 04 सितंबर को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के एक साधारण बालक से नाथपंथी योगी और फिर भारत के सबसे बड़े राज्य के प्रभावशाली राजनेता बनने की प्रेरक यात्रा को दिखाती है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है। जिसके बाद से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है। बता दें,  ये फिल्म 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म अजेय का ट्रेलर

अजेय का ट्रेलर दर्शकों को योगी आदित्यनाथ, जिनका जन्म नाम अजय सिंह बिष्ट है, के जीवन के पड़ावों के बारे में बताता है। ट्रेलर में उनके बचपन, सन्यास लेने के फैसले और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाले उनके नेतृत्व को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। इसमें भावनाओं, ड्रामे और नेतृत्व की कहानी को उभारा गया है, जो दर्शकों को प्रेरित करने का वादा करती है। फिल्म में अनंत जोशी का अभिनय, जो योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं और परेश रावल की आवाज़ ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। परेश रावल ने ट्रेलर में कहा 'वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसे चाहते थे। जनता ने उसे सरकार बना दिया।'

सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है, और यह शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है। बता दें, फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह और राजेश खट्टर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। मीत ब्रदर्स का संगीत और विष्णु राव की सिनेमैटोग्राफी इस फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाती है।

रिलीज डेट की टली

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मालूम हो कि पहले यह फिल्म 01 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा 29 कट्स और बाद में 21 कट्स की मांग के कारण रिलीज में देरी हुई। जिसके बाद निर्माताओं ने बॉम्बे हाई कोर्ट की मदद ली, जहां उनकी जीत हुई और फिल्म को सिनेमाई रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई।

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 से टक्कर

अजेय की रिलीज का दिन खासा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि उसी दिन अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी सिनेमाघरों में आएगी। अब एक तरफ अजेय एक राजनीतिक बायोपिक है, तो वहीं जॉली एलएलबी 3 एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो अपने हास्य और सामाजिक संदेशों के लिए जानी जाती है। दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।

Leave a comment