पोती आराध्या के जन्मदिन पर बिग बी ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज, बोले - बीते दिन बेहद कठिन थे...

पोती आराध्या के जन्मदिन पर बिग बी ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज, बोले - बीते दिन बेहद कठिन थे...

Amitabh Bachchan On Aaradhya's Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के 14वें जन्मदिन पर एक बेहद इमोशनल मैसेज साझा किया है। 16 नवंबर आराध्या को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर बिग बी ने अपने पर्सनल ब्लॉग पर एक इमोशनल मैसेज साझा किया। यह संदेश न केवल आराध्या के लिए एक प्यार भरा उपहार है, बल्कि अमिताभ के जीवन दर्शन को भी दर्शाता है।

बिग बी ने ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखा

अमिताभ ने 15 नवंबर की शाम को ब्लॉग पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा छोटी सी की पूर्व संध्या पर आशीर्वाद, आराध्या। हम सबमें बच्चा समय के साथ बड़ा होता है और हम उन्हें सबसे अधिक की कामना करते हैं। हम वही प्रार्थना करते हैं और आज प्रियजनों के जन्म का सवेरा हो। सभी आशीर्वाद।' इसके आगे उन्होंने भावुक होते हुए कहा 'बीते दिनों में नुकसान का दुख बहुत गहरा रहा है, लेकिन जीवन चलता रहता है...परिवार के छोटे सदस्यों के लिए प्रार्थना करते हैं।'

यह मैसेज हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर देने वाले नुकसानों – जैसे दिग्गज अभिनेत्री कमिनी कौशल के निधन – का जिक्र करता प्रतीत होता है, जिन्हें अमिताभ ने 'हिंदी सिनेमा की स्वर्णिम युग की गरिमामयी हस्ती' बताया था। आराध्या के जन्मदिन ने इस दुख के बीच परिवार में एक नई उम्मीद जगाई है।

परिवार में खुशी का माहौल

बता दें, 16 नवंबर 2011 को जन्मी आराध्या, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की इकलौती बेटी है। बचपन से ही स्टारकिड के रूप में चर्चित आराध्या को माता-पिता हमेशा प्राइवेसी में रखने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन परिवार के स्पेशल मौकों पर वे सुर्खियों में छा जाती हैं। जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें अमिताभ आराध्या के साथ प्यार भरी मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे, आराध्या। लव एंड गॉड ब्लेस अलाइव्स।'

परिवार ने एक छोटा-सा सेलिब्रेशन किया, जिसमें जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और अन्य रिश्तेदार शामिल हुए। हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते पर सवाल पर सवाल भी उठाए गए, लेकिन यह सेलिब्रेशन और पोस्ट परिवार की एकजुटता का संदेश देता है।  

Leave a comment