
Fan Proposed Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूरकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है शायद यही वजह है कि उनके फैंस की संख्या लाखों में है। एक्ट्रेस की वीडियो काफी वायरल भी होती है ऐसे में एक वीडियो काफी तेज के साथ वायरल हो रहा है लेकिन इस बार वह अकेली नहीं है।
व्हाइट ड्रेस में श्रद्धा की एंट्री
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉर्ट की गई जहां उन्होंने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में धमाकेदार एंट्री की और ये एंट्री तब खास हो गई जब फुलों से भरा गुल्दस्तों लेकर फैन अपने घुटने पर बैठ गया और श्रद्धा को प्रपोज कर दिया। ये देखकर एक्ट्रेस थोड़ी सी सहमी गई और अपने फैन को हाथों से उठाते हुए फुलो से भरा गुल्दस्ता एक्सेपट किया।
फैन ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज
इस दौरान श्रद्धा कपूर का ऑवर लुक व्हाइट था। व्हाइट शॉर्ट और व्हाइट कलर का ही फुल स्लीव्स टॉप पहने नजर आईं। इस लुक को उन्होंने स्नीकर के साथ कंप्लीट किया था। एयरपोर्ट पर ही आकर एक फैन ने श्रद्धा को प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही श्रद्धा अपनी कार से उतरती हैं तो उनका फैन गुलाब क गुलदस्ता लिए आ जाता है। वह उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करता है। श्रद्धा भी अपने फैन का दिल रखती हैं और उसके साथ हाथ मिलाकर पैपराजी के सामने अपने सुपरफैन के साथ फोटोज क्लिक करवाती हैं।
Leave a comment