कार्तिक-कियारा की फिल्म का कलेक्शन 125 करो़ड़ के पार, दुनियाभर से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

कार्तिक-कियारा की फिल्म का कलेक्शन 125 करो़ड़ के पार, दुनियाभर से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

Entertainment: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने दुनिया भर में अपना डंका बजा दिया है। देश के साथ-साथ दुनिया में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस को ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म काफी पसंद आ रही है। इसी के साथ इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई भी कर ली है। चलिए आप को बताते है सत्यप्रेम की कथा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कितना हो गया है।

दुनियाभर में कार्तिक-कियारा का डंका

दरअसल देश में फिल्म को जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब दुनिया भर में लगभग 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ ही यह फिल्म साल की सरप्राइजिंग हिट बनकर उभरी है। फैंस को फिल्म के कई सीन्स काफी पसंद आ रहे है जिस पर वह भरपूर प्यार लुटा रहे है। ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में जमी हुई है।

फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़ रूपये

बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार रहा था। इसके बाद फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखा गया था। ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रिलीज के 27 वें दिन यानी चौथे मंगलवार को फिल्म ने 30 लाख का बिजनेस किया। जिसके बाद इसकी कुल कमाई 82.56 करोड़ रुपये हो गई है।

 

Leave a comment