फिल्म ‘RARKPK’ को लेकर कंगना रनौत ने साझा किया लंबा-चौड़ा पोस्ट, ‘कोई पता तो करो आज नेपो…’

फिल्म ‘RARKPK’  को लेकर कंगना रनौत ने साझा किया लंबा-चौड़ा पोस्ट, ‘कोई पता तो करो आज नेपो…’

Entertainment: अपन बेबाक अंदाज और विवादित बयानों को लेकर कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इस  कंगना रनौत ने हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म को लेकर एक लंबा-चौड़ी पोस्ट साझा किया है। जिसमें  फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर निशाना साधा है। दरअसल कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर नेपोटिज्म पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया है।

करण की फिल्म पर कंगना का तंज

कंगना रनौत ने अपने पेज पर स्टोरी लगाई और लिखा, 'मेरे बारे में सुबह से एक भी बेबुनियाद नेगेटिव खबरें नहीं आईं, केवल फर्जी चीजें भी मीडिया को मास मेल नहीं की गईं, मेरे प्रोजेक्ट्स और की साल पुरानी फिल्मों के सीन के बारे में भी नेगेटिव और सेक्सुलाइज करने वाली बातें नहीं की गईं। मुझे परेशान नहीं किया जा रहा है...इतना सन्नाटा क्यों है? कहीं लंका में आग तो नहीं लग गई? कोई पता तो करो आज नेपो गैंग कहां व्यस्त है।'

बता दें कि बीते दिन करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए करण निर्देशन की दुनिया में करीब सात-आठ साल बाद वापस आए हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आई हैं। हालांकि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। 

Leave a comment