
ENTERTAINMENT: हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जहां दुनियाभर में इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है तो वहीं इंडिया में इस का विवाद छुड़ा हुआ है। दरअसल फिल्म में भगवद गीता से जुड़े एक सीन को लेकर फैंस काफी नाराज नजर है और फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे। इस बीच खबर सामने आई है। कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सेंसर बोर्ड से इस सीन को हटाने के लिए कहा है।
ओपेनहाइमर फिल्म पर अनुराग ठाकुर का बयान
दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विवादित सीन पर कड़ा रुख अपनाया है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से जवाब मांगा है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं को इस विवादित सीन को मूवी से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, उन्होंने विवादित सीन के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग को मंजूरी देने में शामिल सभी सीबीएफसी सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि फिल्म में एक्टर Cillian Murphy और Florence Pugh के बीच इंटीमेट सीन दिखाया गया है। इसी सीन में फलोरेंस पग, किलियन मर्फी की बुक शेल्फ के पास जाती है और देखती है कि साइंस से जुड़ी किताबों के बीच एक अलग किताब रखी है। फलोरेंस उस किताब के बारे में पूछती है। ओपेनहाइमर इसे संस्कृत भाषा की किताब बताते हैं। इसके बाद फलोरेंस, किलियन मर्फी से उस किताब से कुछ श्लोक पढ़ने के लिए कहती हैं।
Leave a comment