
Govinda Hospitalised: दर्शकों के चहेते बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की सेहत ने एक बार फिर सबको चिंता में डाल दिया है। मंगलवार रात को वह अपने जुहू स्थित निवास पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 वर्षीय अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह घटना बॉलीवुड में हाल की स्वास्थ्य चुनौतियों की कड़ी का हिस्सा लग रही है, जहां धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज भी अस्पताल में हैं।
देर रात बिगड़ी गोविंदा की तबीयत
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 11 बजे गोविंदा को अचानक चक्कर आना और डिसओरिएंटेशन महसूस हुआ। परिवार ने तुरंत डॉक्टर से फोन पर सलाह ली और उन्हें दवा दी गई। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर रात 1 बजे के आसपास उन्हें क्रिटीकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। गोविंदा के करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने मीडिया सोर्स को बताया 'गोविंदा को डिसओरिएंटेशन और बेहोशी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं और हम उनकी जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।'
वहीं, अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि गोविंदा को तुरंत ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया है, जहां उनकी वाइटल्स पर नजर रखी जा रही है। अभी तक कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई है, लेकिन न्यूरोलॉजिकल जांच के नतीजे आने बाकी हैं।
पैर में लगी थी गोली
मालूम हो कि यह गोविंदा की एक साल के अंदर दूसरी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में लगी गोली के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय सर्जरी के बाद वे जल्दी ठीक हो गए थे, लेकिन इस बार की घटना के कारणों की जांच जारी है।
Leave a comment