पति की मौत की अफवाह फैलाने वालों पर फुटा हेमामाल‍िनी का गुस्सा, बोली- झूठ फैलाना गैर-जिम्मेदाराना...

पति की मौत की अफवाह फैलाने वालों पर फुटा हेमामाल‍िनी का गुस्सा, बोली- झूठ फैलाना गैर-जिम्मेदाराना...

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र की 89 साल की उम्र में निधन की खबर वायरल हो गई थी, जिसने फैंस और इंडस्ट्री को झटका दिया। हालांकि, एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा ने इसे तुरंत खारिज करते हुए साफ किया कि धर्मेंद्र स्वस्थ और स्थिर हैं। सोमवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

धर्मेंद्र की बेटी ईशा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मीडिया लगातार झूठी खबरें फैला रहा है। उनके पिताजी स्थिर हैं और स्वास्थ्य में सुधार कर रहे हैं। ईशा ने सभी से अपील की कि परिवार को निजी समय दिया जाए और उनके लिए प्रार्थना करते रहें। वहीं हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि जिम्मेदार मीडिया द्वारा ऐसे झूठ फैलाना असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने फैंस से परिवार की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया।

इंडस्ट्री और फैंस में हुई चिंता, हॉस्पिटल पहुंचे सितारे

धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में खामोशी छा गई। शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा सहित कई सितारे धर्मेंद्र की सेहत का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान पूरा देओल परिवार भी हॉस्पिटल में मौजूद रहा। हेमा मालिनी ने 10नवंबर की शाम अस्पताल में मुस्कुराते हुए धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर फैंस से उनकी जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया।

सात दशक से लंबा करियर और आने वाली फिल्म

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से हैं। सात दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। भले ही 89 साल के हों, लेकिन धर्मेंद्र अभी भी एक्टिव हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Leave a comment