HE-MAN के फैंस के लिए राहत की खबर! अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र, जानें डॉक्टर ने क्या-कुछ कहा?

HE-MAN के फैंस के लिए राहत की खबर! अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र, जानें डॉक्टर ने क्या-कुछ कहा?

Dharmendra Discharged:बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 89 वर्षीय दिग्गज अभिनेता को मंगलवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अब उनका इलाज घर पर ही होगा। दरअसल, परिवार ने फैसला लिया है कि आगे की रिकवरी के लिए घर का आराम ही सबसे बेहतर होगा। पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत को लेकर फैंस और इंडस्ट्री में चिंता का माहौल था, लेकिन अब राहत की सांस ली जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे ठीक तरह से रिस्पॉन्स कर रहे हैं।

बुधवार सुबह धर्मेंद्र को किया डिस्चार्ज

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने पुष्टि की कि धर्मेंद्र जी को बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। एक एंबुलेंस के जरिए उन्हें जुहू स्थित उनके आवास पर ले जाया गया, जहां उनके छोटे बेटे बॉबी देओल ने एंबुलेंस को फॉलो किया। डॉक्टर ने कहा 'परिवार ने घर पर इलाज जारी रखने का फैसला लिया है, इसलिए अब हमारी टीम उनकी सेहत को घर पर ही मॉनिटरिंग करेगी।'

मालूम हो कि धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 10 नवंबर को उनकी हालत बिगड़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया था, जहां वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। सोनी देओल की टीम ने सोमवार को अपडेट देते हुए कहा था कि वे इलाज पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। अब डिस्चार्ज के बाद जुहू इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि परिवार को प्राइवेसी मिल सके।

झूठी अफवाहों से बचें

बता दें, परिवार ने डिस्चार्ज की खुशखबरी साझा करते हुए मीडिया से गोपनीयता की अपील की है। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सोमवार को अपने पति के निधन की झूठी अफवाहों पर तीखा प्रहार किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'यह जो हो रहा है वह अनफॉरगिवेबल है! कैसे जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो इलाज पर रिस्पॉन्स दे रहा है और रिकवर कर रहा है? यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें।' बेटी ईशा देओल ने भी मंगलवार को अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि 'पापा स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं।' उस दौरान शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा जैसे कई सितारे एक्टर को देखने पहुंचे।  

Leave a comment