सैफ अली खान पर हमले के बाद अब करीना कपूर बनी निशाना, एक्टर बोले- 'बेबो डर गई थीं'

सैफ अली खान पर हमले के बाद अब करीना कपूर बनी निशाना, एक्टर बोले- 'बेबो डर गई थीं'

Attack on Kareena kapoor: बॉलीवुड के 'नवाब' सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान इस साल की शुरुआत में एक खौफनाक घटना का शिकार हुए, जिसने पूरे फिल्म उद्योग को झकझोर दिया। सैफ के घर में घुसकर हुए जानलेवा हमले की खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब एक नया खुलासा सामने आया है। अभिनेता और सिक्योरिटी एजेंसी मालिक रोनित रॉय ने बताया कि सैफ पर हमले के बाद करीना की कार पर भी हमला हुआ था, जिससे वह बेहद डर गई थीं। यह घटना न केवल एक सितारे की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि बॉलीवुड सितारों की जिंदगी में छिपे खतरों को भी उजागर करती है।

करीना की कार पर अटैक

16 जनवरी 2025 की सुबह, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक हमलावर ने उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के रास्ते से घुसकर उन पर चाकू से हमला किया। इस हमले में सैफ को छह बार चाकू मारा गया, जिसमें दो घाव उनकी रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर थे। डॉक्टरों ने उनके शरीर से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। हमले के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब सैफ और करीना घर लौट रहे थे, तो भीड़ और मीडिया की अफरा-तफरी में करीना की कार पर हल्का हमला हुआ। रोनित रॉय ने बताया कि करीना की गाड़ी को धक्का मारा गया और कुछ लोग उनकी कार के बहुत करीब आ गए, जिससे वह घबरा गईं।

रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी ने संभाला मोर्चा

सैफ पर हमले के बाद पटौदी परिवार ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया। रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को उनके घर की जिम्मेदारी सौंपी गई। रोनित ने बताया कि सैफ के घर की जांच करने पर कई सुरक्षा खामियां सामने आईं, जिन्हें तुरंत ठीक किया गया। करीना के अनुरोध पर रोनित ने सैफ को सुरक्षित घर पहुंचाया और पुलिस के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया। रोनित ने कहा, "अब सब कुछ ठीक है, और हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं।" इस घटना ने सितारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

Leave a comment