कंगना रनौत के सवालों के घेरे में करण जौहर की फिल्म ‘RARKPK’, ‘PAID PR के जरिए अच्छे रिव्यू छिपाते हैं’

कंगना रनौत के सवालों के  घेरे में करण जौहर की फिल्म ‘RARKPK’, ‘PAID PR के जरिए अच्छे रिव्यू छिपाते हैं’

Entertainment: अपने बयानों को लेकर कंगना रनौत अक्सर विवादों में घिरी रहती है। इन दिनों कंगना रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रिलीज फिल्म को लेकर बयान दे रही है। हाल ही में कंगाना रनौत ने रणवीर-आलिया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर वीडियो पोस्ट कर दावा किया है कि करण जौहर "पेड पीआर" के जरिए अपनी फिल्मों के अच्छे रिव्यू छपवाते हैं।

फिर कंगना ने साझा करण पर निशाना

दरअसल कंगना ने अपने ऑफिशियल  इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट और स्टोरीज की एक सीरीज शेयर की।  जिसमें उन्होंने करण के पुराने बयान को पोस्ट किया था। जिसमें डायरेक्टर ने एक स्टूडेंट के सवाल के जवाब में कहा था कि नंबर्स बदले जा सकते हैं और पैसे देकर कुछ भी बदलवाया जा सकता है। करण का वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''करण जौहर जी कह रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी कर सकती हूं। मैं कोई भी प्रिस्पेशन बनवा सकता हूं।ट

पोस्ट साझा कर बताया नेगेविट

उन्होंने कहा कि क्या वे सिर्फ अपनी फिल्में हिट कराते हैं, क्या वे खुद का महिमामंडन करते हैं या दूसरों का निगेटिव पीआर रखते हैं और उनकी हिट फिल्मों को फ्लॉप भी कराते हैं। एक अन्य पोस्ट में, एक्ट्रेस ने कहा, “घृणित काम करना कोई क्राइम नहीं है, बल्कि लोगों के परसेप्शन को बदलने के लिए सबसे अच्छे को खराब और खराब को अच्छा करना राक्षसी, दुष्ट और दुर्भावनापूर्ण है।

कंगना ने आगे कहा किहिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक डूबते जहाज की तरह है, हमें इसकी जरूरत है। अपने भीतर गहराई से देखें और देखें कि हमारे अपने जहाज में छेद की वजह क्या है। आशा है कि बेहतर समझ आएगी, सही काम करने के लिए कभी देर नहीं होगी।"

Leave a comment