
Kangana Ranaut-Javed Akhtar Controversy:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चाओं में रहती है। लेकिन, इस बार वह कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके तहत आज अख्तर को कोर्ट मे पेश होना है। कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाए है कि उन्होंने अपने घर पर बुलाकर धमकी दी और जबरदस्ती ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा। इस पर कंगना ने पुलिस का सहारा लिया।
कंगना रनौत ने जावेद पर लगाए गंभीर आरोप
कंगना रनौत के लगाए आरोप पर पुलिस ने जावेद अख्तर को समन भेजा, जिसकी आज कोर्ट में पेशी है। एक्ट्रेस ने इस मामले पर बताया कि जावेद का उनके मामले से कोई लेना देना नहीं था जिसमें उन्होंने धमकी देने के साथ उनकी निजता का हनन भी किया है, जिसके बाद कोर्ट अख्तर से बाकी आरोपों को हटाते हुए दो आरोपों पर सुनवाई के लिए समन भेजा था जिसमे जावेद अख्तर को 5 अगस्त में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था।
आरोपों पर क्या बोले जावेद अख्तर?
वहीं समन को लेकर जावेद अख्तर ने भी एक सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसमें उन्होंने ये दावा किया कि ये आदेश जल्दबाजी और अनुचित तरीके से पारित किया गया था। अख्तर ने उपनगरीय डिंडोशी में सत्र अदालत के समक्ष एक समीक्षा याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होने वाली है।
बता करें कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाने वाली हैं। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में फिल्म ‘तेजस’ भी है. जिसमें एक्ट्रेस का दमदार किरदार नजर आने वाला है।
Leave a comment