बिना शादी मां बनने पर KALKI KOECHLIN हुए ट्रोल, एक्ट्रेस ने अब दिया करारा जवाब

बिना शादी मां बनने पर KALKI KOECHLIN हुए ट्रोल, एक्ट्रेस ने अब दिया करारा जवाब

ENTERTAINMENT: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे है जो शादी से पहले पेरेंट्स बने हुए है। इनमें से कुछ ने शादी कर ली तो कुछ आज भी बिना शादी के एक-साथ रहते है। इसमें सबसे पहले नाम आता है कल्कि कोचलिन का। कल्कि कोचलिन और उनके पार्टनर गाय हर्शबर्ग साल 2020 में एक बेटी के पेरेंट्स बने थे। दोनों ने शादी नहीं की थी। बिना शादी के पेरेंट्स बनने पर एक्ट्रेस काफी ट्रोल किया गया। इस बीच एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

शादी के बिना पेरेंट्स बनने पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल

एक इंटरव्यू के जरिए कल्कि ने बताया कि उनकी पहले भी डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी हो चुकी है। उनके पार्टनर को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं पहले से डिवोर्सड हूं इसकी वजह से मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए हमने शादी न करने का सोच-समझकर फैसला लिया, लेकिन हम साथ रह रहे थे।'

अपने पार्टनर और बेटी के साथ रहती है गोवा

बता दें कि कल्कि अपने पार्टनर के साथ गोवा में रहती हैं और अपने प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में मंबई जाती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि गोवा में रहने की असल वजह ये है कि वे चाहती हैं कि उनकी बेटी हरियाली से घिरी जगह पर रहे।

इस फिल्म से मिली थी पहचान

अपने पार्टनर से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कल्कि ने बताया कि वे उनसे अपने इजराइल टूर के दौरान मिली थीं। कल्कि ये जवानी है दीवानी और जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब वे जल्द ही मेड इन हेवन सीजन 2 में दिखाई देंगी।

Leave a comment