जब तापसी पन्नू को लोगों से मिला था अनलक्की का टैग, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

जब तापसी पन्नू को लोगों से मिला था अनलक्की का टैग, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

ENTERTAINMENT: तेलगू इंडस्ट्री से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। आज एक्ट्रेस अपनी 36वां जन्मदिन मना रही है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने एक फर्म में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब की। यहां उन्होंने कई ऐप भी डेवलप किए। यहीं से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। हालांकि तापसी पन्नू को जब तक नहीं पता था कि वह एक एक्टिंग की दुनिया में इतनी कामयाब हो सकते है। तापसी पन्नू ने अपने जीवन में काफी स्ट्रागल का सामना किया है जिसके बाद वह आज एक सफल एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती है, लेकिन एक समय था जब तापसी को लोग अनलक्की मानते थे। चलिए आपको उनके बारे में कुछ बातें साझा करते है।

एक समय जब तापसी थी अनलक्की

दरअसल तापसी पन्नू जब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही थी तो उन्हें नहीं पता था उनके जीवन में काफी स्ट्रागल का सामना करना पड़ेगा। स्ट्रागल से अनजान तापसी ने फिल्म को हां कहा, लेकिन उनकी कुछ फिल्में नहीं चली। जिसके बाद उन्हें अनलक्की का टैग मिल गया। सभी उन्हें मनहूस कहने लगे। इस बात से तापसी को काफी तकलीफ होती थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और कुछ समय बात तापसी को लाखों की संख्या में फैंस से प्यार मिलने लगा जो आज भी कायम है। इस किस्सा का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के जरिए बताया।

लोगों ने बदकिस्मत का दे दिया टैग

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था, कि 'सभी ने मुझे बदकिस्मत लड़की और अनलकी चार्म कहना शुरू कर दिया क्योंकि तेलुगु में मेरी कुछ फिल्में नहीं चलीं। ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कहूंगी कि इन फिल्मों को साइन करने से पहले मैंने इन फिल्मों के बारे में बहुत सोचा था, क्योंकि उस समय मेरे पास कोई नहीं था।'उन्होंने आगे बताया, 'मैं नामचीन नामों पर विश्वास कर फिल्में साइन कर रही थी। जो मेरे लिए काम नहीं कर रहा था, क्योंकि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है इसलिए मैंने अपनी गलतियों से सीखा।

एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे अनुसार जो गलत था वो ये था कि मुझे उन फिल्मों के लिए दोषी ठहराया गया था जिसमें मुझे केवल तीन गाने और पांच सीन करने के लिए दिए गए थे। लेकिन मैं अक्सर सोचती थी कि मैं ही क्यों? इन सब ने मुझे काफी परेशान कर दिया था, लेकिन इससे मुझे समझ आया कि मैं क्या करना चाहती हूं। मैंने फिर किसी की बात नहीं सुनी।'

Leave a comment