
Bollywood Actors Reaction On Nuh Violence:नूंह में हुई हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट पर है। गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में आज हालात स्थिर और बेहद तनावपूर्ण हैं। इस हिंसा पर CM मनोहर लाल ने मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं हिंसा के चलते राज्य में सुरक्षा को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने अभी तक हिंसा में शामिल 116 लोगों को गिरफतार कर लिया है। सरकार की ओर से राज्य में शांती बहल करने के लिए सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा इस मामले पर बॉलीवुड के सितारों का बयान सामने आया है।
हिंसी की आग बॉलीवुड दुनिया में पहुंची
दरअसल धर्मेंद्र देओल ने इस हिंसा की निंदा की और ट्विटर पर हाथ जोड़ी फोटो साधा की। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया। उन्होंने अपनी हाथ जोड़े हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये कहर...क्यों...किस लिए? बक्श दे मालिक...अब तो बक्श दे।
उन्होंने आगे कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होता। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की। धर्मेंद्र के पोस्ट पर एक फैन ने एक बच्ची के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कामख्या आपकी सारी पीरा हर ले और अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां दें।
सोनू सूद ने घटना को लेकर किया रिएक्शन
इसके बाद लोगों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद का भी रिएक्शन सामने आया है जिन्होंने इस की काफी निंदा की। सोनू सूद ने अपने ट्विटर के जरिए लिखा- ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान, बस जल रही थई इंसानियत, देख रहा इंसान। सोनू सूद का ये ट्वीट वायरल हो रहा है।
Leave a comment