बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने ट्रांसजेंडर के किरदार में जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने ट्रांसजेंडर के किरदार में जीता लोगों का दिल

ENTERTAINMENT: बॉलीवुड की दुनिया में एक्टर-एक्ट्रेस का कई किरदारों में नजर आते है और इस किरदारों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलो पर राज करते है, लेकिन किसी भी किरदार को करने के लिए उन्हें खुद को भूलना पड़ता है और केवल उस किरदार को सर्वश्रेष्ठ तरीके से प्रदर्शित करने पर ध्यान देना होता है। इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर दर्शकों को हैरान किया और अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीता। चलिए आपको उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो पर्दे पर किन्नर बने...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी' में ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। उनका किन्नर के रूप में दमदार लुक भी वायरल हुआ था। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा था कि 'हड्डी' हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी। यह उनके लिए बहुत खास है। ट्रांसजेंडर लुक के बारे में नवाजुद्दीन ने बताया था कि उनके इस लुक को तैयार करने के लिए तीन घंटे लगते थे।

सदाशिव अमरापुरकर

ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने वाले सेलेब्स में सदाशिव अमरापुरकर का भी नाम शामिल है। सदाशिव ने साल 1991में रिलीज हुई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म 'सड़क' में किन्नर की भूमिका निभाई थी। सदाशिव अमरापुरकर ने अपने इस नकारात्मक किरदार में इतनी जान डाल दी थी कि असल जिंदगी में भी लोग उनसे डरने लगे थे। उन्हें सड़क में उनके इस खास किरदार के लिए न सिर्फ फैंस की तालियां मिलीं, बल्कि उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

परेश रावल

परेश रावल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। परेश रावल भी साल 1997में रिलीज हुई फिल्म 'तमन्ना' में किन्नर की भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म में उन्होंने ट्रांसजेंडर की जिंदगी को सकारात्मक तरह से पर्दे पर उतारा था। अभिनेता के इस किरदार ने फैंस का दिल छू लिया था। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

जॉनी लीवर

इस लिस्ट में कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। जॉनी लीवर ने एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है। हालांकि, उन्होंने ट्रांसजेंडर बन दर्शकों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है। जॉनी 'हाउसफुल 4' और जीत जैसी कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा चुके हैं।

अक्षय कुमार

इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का। अक्षय भी पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभा चुके हैं। अक्षय ने फिल्म 'लक्ष्मी' में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। लक्ष्मी साउथ फिल्म 'कंचना' की रीमेक थी। फिल्म में ट्रांसजेंडर के किरदार में अक्षय ने दर्शकों को प्रभावित किया था।

Leave a comment