
Entertainment:कल्कि कोचलिन के एक्स पति फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने बीती शाम आलिया (Aaliyah Kashyap) से सगाई कर ली है। आलिया की सगाई में सुहाना खान, खुशी कपूर, पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए थे। सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन इन दोनों को छोड़कर सबकी निगाहें एक शख्य पर टिक गई और वो थी कल्कि कोचलिन। एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई में पहुंची।
एक्स पति की सगाई में पहुंची कल्कि
अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन थी। कल्कि अपने बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ फंक्शन में पहुंची थी। इतना ही नहीं कल्कि ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए। कल्कि की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कल्कि अपनी बेटी सप्पो और बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची थीं। कल्कि इस दौरान ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची थीं।
लोगों ने जमकर की तारीफ
कल्कि को साड़ी में देख उनके फैंस को ये जवानी है दीवानी की अदिति याद आ गई। लोग कल्कि के वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखआ- हम आपके हैं कौन? कंफ्यूज्ड, ये लड़की कौन है जिसे कल्कि ने गोद में उठा रखा है? उनकी अपनी बेटी? वहीं दूसरे ने लिखा- कुछ भी चलता है ये लोगों की पागलपंती में। एक ने लिखा- इनका अलग ही चलता है यार, कब किसे छोड़ देते हैं।
Leave a comment