
Ankit Gupta Breakup:‘उड़ारिया’ फेम अंकित गुप्ता की लोकप्रियता लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। अपनी शानदार एक्टिंग और कम बोलने की खासियत के लिए मशहूर अंकित ने हाल ही में फराह खान के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। फराह उनके घर पहुंची थीं, जहां अंकित ने अपनी हेल्थ और रिलेशनशिप स्टेटस पर खुलकर बात की। पैनिक अटैक की वजह से अस्पताल में भर्ती होने से लेकर सिंगल होने की बात तक, उनके बयानों ने फैंस को हैरान कर दिया है।
पैनिक अटैक ने बढ़ाई चिंता
फराह के साथ बातचीत में अंकित ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें गैस्ट्रिक की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा। इस वजह से उन्हें रात में ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अंकित ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने नॉनवेज खाना पूरी तरह छोड़ दिया है। इस पर फराह ने हैरानी जताते हुए कहा, “तुमने हमें बताया क्यों नहीं? ऐसी बातें शेयर करनी चाहिए।” अंकित की इस हेल्थ अपडेट ने उनके फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी है, जो उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सिंगल हैं अंकित, प्रियंका संग ब्रेकअप की चर्चा पक्की?
‘उड़ारिया’ के बाद ‘बिग बॉस 16’ में अंकित और प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस ने उन्हें कपल मान लिया था। हालांकि, हाल ही में उनके ब्रेकअप की अफवाहें जोरों पर थीं। फराह ने जब अंकित से उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा, “मैं बिग बॉस के दौरान भी सिंगल था और अब भी सिंगल हूं। लेकिन मिंगल करने के लिए तैयार हूं।” इस बयान ने प्रियंका के साथ उनके रिश्ते की अफवाहों पर विराम लगा दिया। फैंस इस जोड़ी के अलग होने की खबर से निराश हैं, लेकिन अंकित का यह खुलासा उनकी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत का संकेत देता है।
Leave a comment