'मैं करता तो इतनी बड़ी बात नहीं होती...', पिता की KISS कॉन्ट्रोवर्सी पर आदित्य नारायण ने दी सफाई

'मैं करता तो इतनी बड़ी बात नहीं होती...', पिता की KISS कॉन्ट्रोवर्सी पर आदित्य नारायण ने दी सफाई

Aditya on Udit Narayan Kiss Controversy: 90के दशक के लोकप्रिय सिंगर उदित नारायण हमेशा अपने सदाबहार गानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड को कई सुपरहित सॉन्ग दिए हैं। "पापा कहते हैं" लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं। हालांकि, उदित नारायण कुछ समय से एक अजीब कारण से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लाइव शो में अपनी एक महीला फैन को  Lip Kiss करते नजर आ रहे है। लोग इस वीडियो पर "अब बस में नहीं मेरा मन..." जैसे गानों पर रील्स बना रहे हैं और उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। इसके बाद उदित नारायण का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह वीडियो काफी पुराना है। अब सिंगर के बेटे आदित्य नारायण ने अपने पिता के साथ हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर अपना बयान दिया है।

आदित्य नारायण ने पिता उदित के किस विवाद पर दी सफाई

आदित्य नारायण ने पिता उदित नारायण के वायरल वीडियो विवाद पर कहा कि उन्हें लोगों का गुस्सा समझ नहीं आया। उदित उस दौर से हैं जब फैन का प्यार पाने पर जवाब में प्यार देना गलत नहीं माना जाता था। उन्हें सहमति (consent) की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे समझ चुके हैं। आदित्य ने 'स्क्रीन' से कहा, "सोशल मीडिया पूरी सच्चाई नहीं दिखाता। पिताजी को पहले समझ नहीं आया कि लोग नाराज क्यों हैं। उनके समय में फैन स्टेज पर कपड़े फेंकते थे। अब सहमति जरूरी है, जो उनके लिए नया है।"

आदित्य ने समझाया सहमति का मतलब

आदित्य ने बताया कि वे अपने पिता को समझाते हैं कि एक सेलिब्रिटी की हर हरकत पर नजर रहती है। "पिताजी के फैन 6से 60साल तक के हैं। उन्हें सहमति का कॉन्सेप्ट नहीं पता था। मैंने समझाया कि आप रोल मॉडल हैं, आपका जवाब मायने रखता है।"

Leave a comment