हानिया आमिर संग काम करने पर ट्रोल होने के बाद दिलजीत ने दी सफाई, बोले- 'संगीत जोड़ता है देश...'

हानिया आमिर संग काम करने पर ट्रोल होने के बाद दिलजीत ने दी सफाई, बोले- 'संगीत जोड़ता है देश...'

Diljit Dosanjh On Sardaarji 3Row: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज से पहले ही विवादों के भंवर में फंस गई है। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया से लेकर फिल्म संगठनों तक हंगामा मचा दिया है। भारत-पाक तनाव के बीच दिलजीत की इस पसंद ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया है। लेकिन, अब दिलजीत ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक गहरी बात कही है, जो कला और शांति के इर्द-गिर्द घूमती है।

हानिया के साथ काम पर दिलजीत का जवाब

हाल ही में ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने 'सरदार जी 3' विवाद का सीधा जिक्र तो नहीं किया, लेकिन अपनी सोच साफ कर दी। उन्होंने कहा, "दुनिया में युद्ध जैसे हालात हैं, जिन पर हमारा बस नहीं। लेकिन संगीत और कला ऐसी शक्ति हैं, जो देशों को एकजुट करती हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं ऐसी दुनिया का हिस्सा हूं, जो प्यार फैलाती है।" दिलजीत ने यह भी कहा कि हमें देशों की सीमाओं से ऊपर उठकर धरती माता के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि सारी सरहदें उसी का हिस्सा हैं।

राजनीति से दूरी, कला पर फोकस

दिलजीत ने साफ किया कि वह राजनीतिक मामलों में उलझना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, "राजनीति एक अलग क्षेत्र है। मैं बिना सोचे-समझे बोलकर कोई गलती नहीं करना चाहता। मेरे लिए हर पल अनमोल है, और मैं इसे पूरी तरह जीना चाहता हूं।" यह बयान उनके प्रशंसकों के लिए एक संदेश है कि वह अपनी कला को प्राथमिकता देते हैं।फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग की कड़ी निंदा की है। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, "पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह हमारे सैनिकों के बलिदान का अपमान है।" संगठन ने दिलजीत और उनके प्रोजेक्ट्स पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है।

भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म

विवाद को देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया है कि 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म 27 जून 2025 को केवल विदेशों में रिलीज होगी। निर्माता गुनबीर सिंह सिद्धू ने कहा, "फिल्म की शूटिंग तनाव से पहले हो चुकी थी, लेकिन हम भारतीय भावनाओं का सम्मान करते हैं।"

Leave a comment