Election result 2021: बंगाल समेत अन्य राज्यों में मतगणना जारी, जानें किस राज्यों में किसको मिली बढ़त

Election result 2021: बंगाल समेत अन्य राज्यों में मतगणना जारी, जानें किस राज्यों में किसको मिली बढ़त

नई दिल्ली: आज चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में राजनीतिक किस्मत का जनता द्वारा किया गया फैसला आने वाला है. आज पांचो राज्यों के विधानसभा चुनावों का नतीजा सामने आने वाला है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 198वोटों से आगे चल रही है तो वहीं भाजपा80सीटों से आगे चल रही है. असम में 62सीटों पर भाजपा, 25सीटों पर कांग्रेस, 11सीटों पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और 10सीटों पर असम गण परिषद आगे चल रही है.

केरल में 55सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), 25सीटों पर कांग्रेस पार्टी और 16सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया आगे चल रही है. तमिलनाडु में 118 सीटों पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम और 79सीटों पर ऑल इंडिया अन्ना् द्रविड़ मुनेत्र कड़गम आगे चल रही है. पुडुचेरी में 5सीटों पर ऑल इंडिया एन.आर.कांग्रेस, 3सीटों पर भाजपा और2 सीटों पर कांग्रेस जीत रही है.

फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे है. रुझानों के मुताबिक बंगाल में अभी तक तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) फिर से बंगाल में जीत की हैट्रिक लगाती दिख रही है. बंगाल की जनता परिवर्तन को नकारते हुए खेला होबे को स्वीकार करती दिख रही है. वहीं असम में भाजपा बढ़त बनाते हुए दिख रही है तो केरल एक बार फिर से लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234और पुडुचेरी की 30सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं. वोटों की गिनता शुरू हो चुकी है. इसके अलावा चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के लिए कुल 2364केंद्रों में मतगणना हो रही है. इस बार कोरोना के चलते मतगणना केंद्रों की संख्या 200फीसदी बढ़ाई गई है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256और पुडुचेरी में 31केंद्र बनाए गए हैं.

हालांकि यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक या  एक ओर बार खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी का जादू या कांग्रेस करेगी कुछ कमाल , केरल में लेफ्ट बचा पाएगी अपना आखिरी किला या राहुल की मेहनत लाएगी रंग, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन जीतेगा राजनीति संग्राम और पुडुचेरी में क्या है जनता का फैसला.

Leave a comment