डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ी

डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने को हरी झंडी दे दी है।

नैन्सी पेलोसी ने घोषणा की कि प्रतिनिधि सभा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मसौदा तैयार करे, साथ ही उन्होंने कहा,  'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और हमारे सामने उनके खिलाफ महाभियोग चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है,दरअसल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर ने महाभियोग चलाने को उस समय हरी झंडी दी है। जब डोनाल्ड ट्रंप तीन दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन गए हैं।इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो महाभियोग के खिलाफ जंग में जीतेंगे,बता दें कि इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ज्युडिशियरी कमेटी ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच की प्राथमिक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें ट्रंप को दोषी करार दिया गया था।

Leave a comment