Diesel Price Hiked Today: डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें क्या हैं दाम

Diesel Price Hiked Today: डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें क्या हैं दाम

नई दिल्ली :बीते 7दिनों  के बाद आज मंगलवार को फिर डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई हैं. बीते सात दिनों से जो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली छूट कायम थी अब आज वो डीजल के बढ़तों भाव कायम नहीं रहें. पिछले महीने लगातार 21दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद बीते एक सप्ताह तक लोगों को थोड़ी राहत मिली थी उस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार  में कच्चे तेल की कीमतों में लगभग नरमी रही थी.लेकिन आज सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल 25पैसे महंगा कर दिया है. लेकिन पेट्रोल की कीमत में अभी स्थिरता बनी हुई हैं. पेट्रोल के भाव पर अभी बढ़ोतरी नही हुई हैं.

डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी

बता दें कि डीजल की कीमत बढ़ने का असर महंगाई पर सीधा दिखता है क्योंकि माल ढुलाई में इसी ईंधन का इस्तेमाल होता है. जानें अब दिल्ली में डीजल की कीमत 80.78रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल के भाव क्रमश: 79.05, 77.91 75.89रुपये प्रति लीटर पर हैं. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43रुपये, 82.10रुपये, 87.19रुपये और 83.63रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पठक जारी था. कच्चे तेल की कीमत बढ़ती व घटती रहती थी लेकिन यह सीमित था, किसी दिन 41 सेंट महंगा तो किसी दिन 34 सेंट सस्ता. इसलिए एक सप्ताह तक घरेलू बाजार में इसका असर नहीं दिखा. आज भी इसका असर सिर्फ डीजल की कीमतों में दिखा है. जिसका सीधा असर महगाई पर पड़ा हैं. लेकिन अभी पेट्रोल को फिलहाल कीमत बढ़ोतरी से मुक्ति मिली है

Leave a comment