क्या "पति,पत्नी और वो" की वजह से हुआ एआर रहमान का तलाक? जु़ड़ रहा है इस हसीना का नाम

क्या

AR Rahman And Shyara Bano Divorce: अपनी आवाजों से लोगों को दिवाना बनाने वाले और लोगों के दिलों पर राज करने वाले एआर रहमान इस वक्त दांपत्य जीवन में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। जितनी मिठास उनकी आवाज में हैं, उससे कहीं ज्यादा फीकापन उनके जीवन में चल रहा है। उनके फैंस तब चौंकन्ने रह गए, जब यह खबर आई की एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया है। अब तलाक के बीच एआर रहमान का नाम एक हसीना से जोड़ा जा रहा है

पत्नी से तलाक लेने के बाद एआर रहमान का नाम एक 29 वर्षीय बेसिस्ट से जोड़ा जा रहा है। उस बेसिस्ट का नाम मोहिनी डे है। इस बात को उस वक्त हवा मिल गई, जब एआर रहमान का अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद, मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक ले लिया। जिसके बाद एआर रहमान का नाम मोहिनी डे से जोड़ा जाने लगा।

मोहिनी डे के बारे में जानें

बता दें कि मोहिनी डे का जन्म 1996 में हुआ था। वह इंडिया की सबसे यंग बेसिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने महज 11 साल की उम्र में गिटार से परफॉर्मेस देना शुरू कर दिया था। वहीं, मोहिनी ने 15 साल की उम्र में एआर रहमान के साथ काम करना शुरू कर दिया था। सबसे पहले साल 2011 में मोहिनी ने एआर रहमान के साथ काम किया था। उन्होंने रॉकस्टार, तमाशा और हाईवे जैसी फिल्मों में एआर रहमान के साथ काम किया है।

क्यों हुआ एआर रहमान का तलाक?

बता दें कि एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बनो से अलग होने का निर्णय किया है। जिसके बाद उनके फैंस को विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या ऐसा भी हुआ है। वहीं, उनके वकील ने कहा कि एआर रहमान और शायरा के बीच में काफी इमोशनल स्ट्रेन बढ़ गया था। जिसके चलते दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला किया है। वहीं, सायरा बानो के वकील ने कहा कि मोहिनी डे का एआर रहमान के तलाक से कोई लेना - देना नहीं है।  बता दें कि इन दोनों की शादी साल 1995 में हुई थी   

Leave a comment