20वें द इंटरनेशन इंडियन फिल्‍म अकेडमी अवॉर्ड्स की धूम

20वें द इंटरनेशन इंडियन फिल्‍म अकेडमी अवॉर्ड्स की धूम

20वें द इंटरनेशन इंडियन फिल्‍म अकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) का आगाज जितने शानदार रहा, उसका अंजाम भी सितारों की चमक-धमक के साथ रहा।

आईफा अवॉर्ड्स 2019 में रणवीर सिंह को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद जब स्टेज से रणवीर सिंह ने स्पीच देनी शुरू की तो दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं दीपिका की आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे हैं।

जैसे ही बेस्ट एक्टर के लिए रणवीर सिंह के नाम की घोषणा हुई तो सबसे पहले उन्होंने पत्नी दीपिका पादुकोण के गाल पर किस किया दीपिका के बगल में बैठीं आलिया भट्ट को रणवीर ने हग किया। अवॉर्ड लेने के बाद रणवीर सिंह ने कहा- ''दीपिका आप मुझे हर दिन इंस्पायर करती हो मेरी पत्नी फ्रंट रो में बैठकर मुझे बेहद गर्व के साथ देख रही हैं। मैं इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं। और क्या मांगू मैं ऊपर वाले से'

इस साल बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म 'अंधाधुन' के निर्देशक श्रीराम राघवन को मिला। वहीं एक्‍टर विक्‍की कौशन को फिल्‍म 'संजू' के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर का पुरस्‍कार दिया गया। जबकि फीमेल केटेगिरी में यह पुरस्‍कार 'पद्मावत' की अदिति राव हैदरी को मिला।

एक्‍ट्रेस सारा अली खान को उनकी फिल्‍म 'केदारनाथ' के लिए बेस्‍ट डेब्‍युटेंट का अवॉर्ड मिला जबकि मेल केटेगिरी में यही पुरस्‍कार 'धड़क' के लिए ईशान खट्टर को दिया गया।

 

Leave a comment