स्पेशल सेल की गिरफ्त में हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी, दिल्ली की लेडी डॉन करती थी पूरा गैंग ऑपरेट

स्पेशल सेल की गिरफ्त में हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी, दिल्ली की लेडी डॉन करती थी पूरा गैंग ऑपरेट

Delhi Lady Don Zoya Khan Arrested: दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। स्पेशल सेल और कई एजेंसियां जोया खान के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिशों में लगी हुई थी। लेकिन हर बार वह उनके चंगुल से बच निकलती। इस बार जोया के हथकंडे काम नहीं आए और वह सलाखों के पीछे जा पहुंची। 

स्पेशल सेल की टीम ने जोया खान को एक करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा हैं। इस मामले में उनका कहना है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम के सारे अवैध धंधे जोया ही संभालती थी। इसके अलावा वह ड्रग्स सिंडिकेट का भी हिस्सा थी।

स्पेशल सेल के शिकंजे में जोया खान

हाशिम बाबा दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है। जिस पर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे कई मामले दर्ज हैं। इस समय हाशिम दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। ऐसे में स्पेशल सेल को हाशिम की पत्नी जोया पर लंबे समय से शक था कि वह अकेले ही अपने पति का गैंग संभाल रही थी। हर गैरकानूनी काम जोया के ही इशारों पर हो रहे थे। लेकिन इसका उनके पास कोई सबूत नहीं था। जिस वजह से जोया हर बार स्पेशल सेल की टीम से बच जाती। लेकिन इस बार अधिकारियों ने उसे ड्रग्स के मामले में पकड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, हाशिम की पत्नी जोया को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से 270ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

जोया खान हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। जबकि खुद जोया की ये दूसरी शादी थी। जोया ने साल 2014में शादी की थी। लेकिन कुछ बाद उनका तलाक हो गया। इसके बाद जोया ने साल 2017में हाशिम बाबा से शादी कर ली। स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो जोया एक हाई-फाई लाइफस्टाइल जीना पसंद करती थी। उसे पेज थ्री पार्टियों में जाना, महंगे कपड़े, जैसी स्टाइलिश चीजों का शौक था। इन्हीं सारे शौक को पूरा करने के लिए जोया हाशिम के सारे अवैध धंधे को संभालती। वह इस गैंग की मास्टरमाइंड थी।

जोया का आपराधिक बैकग्राउंड

साल 2024 में जोया की मां सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में जेल जा चुकी है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। उसके पिता भी ड्रग्स सप्लाई के रैकेट से जुड़े रहे हैं। तो वहीं, जोया भी खुद एक गैंगस्टर की पत्नी हैं।

Leave a comment