
नई दिल्ली, 03 सितंबर
www.khabarfast.com
राजौरी गार्डन में हुए जानलेवा हमले का खुलासा
आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को किया गिरफ्तार
प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की पत्नी ने रची साजिश
नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हमले में प्रयोग किए गए अवैध हथियारों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया है. जिसमें पत्नी और उसका प्रेमी शामिल है. आरोपियों पर मुकदमा कर लिया गया है. बता दे कि मामला रघुवीर नगर का है. जहां पर अवैध संबंधों को लेकर मामला सामने आया था.
2 सितंबर की रात को यह जानलेवा हमला किया गया था. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की थी. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने हमले को स्वीकार किया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंधों में देख लिया गया था. जिसके बाद पति और पत्नी के बीच रिश्तों में दरार पड़नी शुरू हो गई थी. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया और किसी तरह पनी जान बचाई. पीड़ित पति ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
आपको बता दे कि, पीड़ित पति गारमेंटस का काम करते है. वह अपने परिवार के साथ रहते है. उसकी शादी चार साल पहले हुई थी. बाद में उसकी दोस्ती आरोपी युवक के साथ हो गई. दोनों का घर आना जाना शुरू हो गया. धीरे-धीरे आरोपी युवक और पीड़ित पति की पत्नी के बीच प्रेम हो गया. यह अवैध संबंधों में बदल गया.
Leave a comment