प्रदूषण को लेकर जनता से सीएम रेखा गुप्ता ने की खास अपील, कहा- जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ भी होगी

प्रदूषण को लेकर जनता से सीएम रेखा गुप्ता ने की खास अपील, कहा- जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ भी होगी

नई दिल्लीदेश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार लगातार प्रदूषण को रोकने का कार्य कर रही है। इसी बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदेश की जनता से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि, "सभी लोग इस जिम्मेदारी को शेयर करें कि दिल्ली को साफ रखने के लिए, दिल्ली पर इस समय प्रदूषण की बड़ी मार पड़ रही है, तो सब लोग मिलकर कोशिश करें।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरा दिल्ली की जनता से भी निवेदन है कि पर्यावरण रक्षक बनकर हम सब इस शहर के लिए अपने-अपने काम करें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हमें बायोमास बर्निंग को रोकना होगा। सरकार भी इस पर सख्ती कार्रवाई कर रही है। जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ भी होगी, दिल्ली पर्यावरण की यह अपनी लड़ाई भी लड़ सकेगी। सरकार हर क्षण दिल्ली के पर्यावरण के लिए सजग है और अपने काम कर रही है। कल का दिन पूरी दिल्ली में रिंग रोड की धुलाई होगी, पेड़ों और सभी जगहों को साफ करना ताकि वहां से धूल-मिट्टी का प्रकोप हटे, उसके लिए कल दिल्ली की सड़कों एक विस्तृत काम होगा।

बहुत खराब श्रेणी दिल्ली की हवा

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में है, कई जगहों पर AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 300-400 के पार है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिसमें आनंद विहार, अशोक विहार, वजीरपुर जैसे इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। बुजुर्ग लोगों के लिए यह स्थिति आपातकालीन स्वास्थ्य चेतावनियों के बराबर है, और पूरी आबादी पर असर पड़ने की संभावना है, इसलिए बाहर निकलने से बचें और मास्क का प्रयोग करें।

Leave a comment