
नई दिल्ली: एक बार फिर भारत को लेकर पाकिस्तान ने गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम पूर्वी (भारत) और पश्चिमी (अफगानिस्तान) दोनों सीमाओं पर मुकाबले के लिए तैयार है। अल्लाह ने पहले राउंड में मदद की थी और वह दूसरे राउंड में भी मदद करेगा।
रक्षा मंत्री ख्वाज आसिफ ने कहा कि हमारी सेना पूर्व में भारत और पश्चिम में अफगानिस्तान से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार हैं। जिसे तरीके से अल्लाह ने पहले राउंड में हमारी मदद की थी। वह दूसरे राउंड में भी करेंगा। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाज आसिफ का ये बयान ऐसे समय में आया है कि जब पाकिस्तान खुद राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लेकिन इसके वाबजूद वह लगातार युद्ध की धमकी देकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा रहा है।
अगर हम पर कोई आक्रामकता की गई तो हम खामोश नहीं बैठेंगे- ख्वाजा आसिफ
इससे पहले दिल्ली ब्लास्ट को लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि यह विस्फोट गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था। साथ ही उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए इस घटना का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश किया जा रहा है। ख्वाजा ने कहा कि 'मुझे हैरानी नहीं होगी अगर अगले कुछ घंटों या कल तक भारत इस हमले का आरोप हम पर लगा दे। अगर हम पर कोई आक्रामकता की गई तो हम खामोश नहीं बैठेंगे।
Leave a comment