Delhi Crime: बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: बीती रात दिल्ली के बेगमपुर इलाके में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम की बदमाशों के साथ मुठबेड़ हुई। यह सभी बदमाश भाऊ गैंग के सदस्य है। एनकाउंटर के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसमें उन्हें बताया गया था कि भाऊ गैंग के तीन बदमाश रोहिणी इलाके में आने वाले हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी के बेगमपुर थाना इलाके में ट्रैप लगाया। जैसे ही बदमाश वहां पर पहुंचे तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर गोली चलाई जिसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और तीनों ही बदमाशों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार किए गए बदमाश भाऊ गैंग के बताए जा रहे हैं जिन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बरामद किए हथियार

क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों से एक बाइक और कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल, इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसे लगातार पूछताछ कर जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, यह सभी बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की है।

 

Leave a comment