
Delhi Road Accident: राजधानी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस के पास फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हो गया। जहां एक एक ऑडी कार ने दूसरी तरफ से आ रही अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच जुट गई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कि साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में सड़क पर एक कार की दूसरी कार से टक्कर होने पर उसके ड्राइवर की मौत हो गई। दूसरी कार का ड्राइवर फरार है। मामले की जांच की जा रही है। अब तक की जांच के मुताबिक दोनों कारों में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑडी कार के ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Leave a comment