Delhi Assembly 2025: ‘आप का कब्रगाह बनेगा शीशमहल’ केजरीवाल पर जमकर बरसे अनिल विज

Delhi Assembly 2025: ‘आप का कब्रगाह बनेगा शीशमहल’  केजरीवाल पर जमकर बरसे अनिल विज

Delhi Assembly 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जिसके दिल्ली में सियासी गर्मी भी तेज हो गई है। इस सियासी संग्राम में हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी कूद पड़े हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''हरियाणा में बीजेपी की जीत से शुरुआत करते हुए पार्टी ने महाराष्ट्र में जीत हासिल की और अब दिल्ली की बारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में विकास की राजनीति शुरू कर दी है।

अनिल विज ने कहा कि किसानों पर जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे आप शासित पंजाब से हैं। आप नेताओं ने उनकी मांगों और मुद्दों को अनसुना कर दिया है। इससे पहले कि कोई बड़ा मुद्दा बने, आप प्रदर्शनकारी किसानों के साथ कुछ बुरा होने का इंतजार कर रही है।' आपको बता दें कि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Leave a comment