
www.khabarfast.com
राज्यसभा सांसद ने दिया वीकेंड लॉकडाउन पर बयान
व्यापारियों और दुकानदारों के बारे में सोचे सरकार
राजस्थान सरकार की तरह जनता की जाए मदद- सांसद
बरोदा उपचुनाव के बाद बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण
झज्जर: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन पर बयान दिया है. सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों से जनता और व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकार को समय रहते उचित कदम उठाने चाहिए थे. अब सरकार के वीकेंड लॉकडाउन से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है. हरियाणा सरकार को राजस्थान सरकार की तरह दुकानदारों और व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए.
दीपेन्द्र हुड्डा का कहना है कि ऐसे लॉकडाउन लगाने से लोगों भारी नुकसान हो रहा है. सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव करना चाहिए. प्रदेश की जनता के बारे में भी सोचना चाहिए. इसके अलावा रविवार को सांसद ने बरोदा उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस हर हाल में यह चुनाव जीतेगी. बरोदा उपचुनाव के बाद प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे. बीजेपी और अन्य पार्टी जितने मर्ज़ी हथकंडे अपना ले यह चुनाव कांग्रेस हर हाल में जीतेगी.
इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए आगे सासंद ने कहा कि सरकार के 20लाख करोड़ का राहत पैकेज किसको दिया हया है. यह पैसे किसके पास आए है. हरियाणा में दुकानदारों और व्यापारियों को क्या मिला है. सरकार को यह बताना चाहिए. हरियाणा में कांग्रेस इसको लेकर जन आंदोलन जल्द करेगी. घर-घर जाकर लोगों से पूछेंगे कि किसके पास 20लाख करोड़ की राहत राशि आई है.
वहीं, हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हे कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारी और किसानों की आवाज़ को दबा रही है. कांग्रेस के कार्यकाल में तीन लाख लोगों को रोजगार मिला था. आज प्रदेश का युवा बेरोजगार घूम रहा था. मौजूदा सरकार के छह साल में मात्र 70हज़ार लोगों को रोजगार मिला है. उनमें से भी बहुत सारे लोग कांग्रेस कार्यकाल के दौरान भर्ती हुए थे. बीजेपी ने तो महज उन्हें जॉइनिंग लेटर दिए थे.
Leave a comment