Journalist Tarun Sisodia Death: AIIMS में कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की मौत, उठ रहे कई तरह के सवाल, केन्द्रीय मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Journalist Tarun Sisodia Death: AIIMS में कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की मौत, उठ रहे कई तरह के सवाल, केन्द्रीय मंत्री ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक दैनिक अखबार के पत्रकार की मौत हो गई. पत्रकार एम्स में अपना कोरोना का इलाज करवा रहा था. पत्रकार की मौत पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए है. पहले पत्रकार की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा था. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट के बाद अब पत्रकार की मौत पर सवाल सुलग उठे है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि पत्रकार को पहले से ही अपनी मौत की आशंका थी. पत्रकार ने सोशल मीडिया में जिस ग्रुप में बातचीत की थी. उसमें पत्रकार ने पहले ही अपनी की आशंका को बता दिया था. अपने साथी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि यहां पर मरी हत्या हो सकती है.

पत्रकार की मौत होने के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. पहले पत्रकार की मौत को आत्महत्या का नाम दिया जा रहा था. बाद में चैट की क्लिप वायरल होने के बाद इसमें गहरी साजिश सामने आ रही है. इस मामले में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जांच के आदेश दे दिए है. साथ ही पूरे मामले को देखने के लिए एक कमेठी भी गठित कर दी है. इस कमेठी में chief of neuroscience centre प्रोपेसर पद्मा, head of psychiatry dept प्रोफेसर आरके चड्ढा और एच एच पांडा समेत अन्य चिकित्सक भी शामिल है.  

बता दें कि पत्रकार एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार में पत्रकार था. वह दिल्ली के भजनपुरा का रहना वाला था. पत्रकार ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को ऊपर तक उठाया था. जिसके बाद से पत्रकार को अपनी जान का खतरा पैदा हो गया था. पत्रकार की मौत पर कन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा साथी पत्रकार की मौत पर मुझे गहरा आघात हुआ है. मेरे पास शब्द नहीं है इसे बयां करने के लिए.

Deeply shocked & saddened by the death of young journalist Shri Tarun Sisodia ji.
It was a most unfortunate incident. I have no words to express my grief.
My condolences to his whole family,esp his wife & young children
May God give them the strength to bear this irreparable loss pic.twitter.com/nAUb0ky0AO

— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 6, 2020

 

 

Leave a comment