दक्षिण अफ्रीका में 21 छात्रों की मौत से मचा हड़कंप, जानें कहां हुई वारदात

दक्षिण अफ्रीका में 21 छात्रों की मौत से मचा हड़कंप, जानें कहां हुई वारदात

डरबनदक्षिण अफ्रीका के एक नाइटक्लब में 21 छात्रों के शव मिले हैं। यह मामला पूर्वी लंदन के तटीय शहर एन्योबेनी का है। खबरों के मुताबिक, छात्र शनिवार की रात हाई-स्कूल की परीक्षा समाप्त होने का जश्न मना रहे थे। जहां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो छात्र के शव टेबल पर लुढ़के हुए मिले। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भेज दिया है। जाहा उनका पोस्टमार्टम होगा, साथ ही पुलिस ने बताया कि शवों का टेक्नोलॉजी टेस्ट (Toxicology Tests)भी किया जाएगा।

ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने कहा,‘हमें सूचना मिली कि साउथ अफ्रीका के सीनरी पार्क के पास एक नाइटक्लब में 21 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है। 8 लड़कियों और 13 लड़कों के शव मिले हैं। 17 शव क्लब के अंदर से मिले. 4 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गई।’किनाना ने कहा, ‘मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से लगता है कि मौत जहर की वजह से हुई है। हम ये भी मानकर चल रहे हैं कि हो सकता है किसी वजह से यहां भगदड़ मच गई हो, जिसमें स्टूडेंट्स की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर मिलने के बाद बच्चों के पेरेंट्स और भीड़ को क्लब के बाहर देखा गया।

एक अधिकारी ने कहा- सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र वाले ही शराब पी सकते हैंञ। ऐसे में हाई-स्कूल के बच्चों का क्लब में होना सवाल खड़े करता है। लोग कई बार कानून का पालन नहीं करते हैं। एडमिनिस्ट्रेशन शराब लाइसेंस से जुड़े कानून में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगे। साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा शराब पीया जाता है।

Leave a comment