
www.khabarfast.com
हड़ोली में सरपंच और पूर्व सरपंच पक्षों में मारपीट
दोनों पक्षों ने पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का कर रही प्रयास
फतेहाबाद: फतेहाबाद के गांव हड़ोली में मौजूदा सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हड़ोली गांव के सरपंच और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई है. जमीन के रास्ते को लेकर यह घटना हुई है. पुलिस के पास दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. इस पूरे मामले में डीएसपी का कहना है कि, दोनों पक्षों को पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए चौकी में बुलाया गया है, दोनों पक्ष पंचायती तौर पर मामला निपटने के लिए सहमत हुए है. यह पूरा मामला 10अगस्त की रात का है.
बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों में पहले से ही रंजिश चल रही है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि झगड़े के इस मामले में सरपंच पक्ष में शिकायत नागपुर चौकी में दर्ज करवाई है और दूसरी तरफ से पूर्व सरपंच ने भी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. गांव में माहौल खराब ना हो, इसको देखते हुए दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने सुलह करवाने का रास्ता निकाला है. दोनों पक्षों को पंचायती तौर पर समझा कर मामले को निपटाने का प्रयास पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से लिखित तौर पर पंचायती फैसले की कार्रवाई पर अमल किया है और गांव में माहौल को शांत करने का प्रयास किया है.
Leave a comment