
Delhi Drug Smuggling: दिल्ली-NCR में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी कर 27.4करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस ऑपरेशन में 5लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 4आरोपी नाइजीरियन छात्र हैं। ये छात्र स्टूडेंट वीजा पर भारत आए थे और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेकर ड्रग्स तस्करी में शामिल थे।
NCB और दिल्ली पुलिस ने छतरपुर, तिलक नगर और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी की। जांच में सामने आया है कि ये तस्कर दिल्ली और अन्य राज्यों में नशे का अवैध व्यापार चला रहे थे।
बड़ी मात्रा में क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, अफगान हेरोइन और कोकीन बरामद
इस ऑपरेशन में पुलिस ने 5.103किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142किलोग्राम अफगान हेरोइन, 5.776किलोग्राम MDMA (एक्स्टसी पिल्स) और 26ग्राम कोकीन जब्त की है। इतनी बड़ी मात्रा में नशीली सामग्री की बरामदगी से साफ है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।
स्टूडेंट वीजा की आड़ में ड्रग्स तस्करी
गिरफ्तार किए गए चारों नाइजीरियन नागरिक दिल्ली और पंजाब के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेकर ड्रग्स तस्करी कर रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह ड्रग्स भारत में कैसे लाई जा रही थी और किन राज्यों में इसकी सप्लाई की जा रही थी। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।
दिल्ली में बढ़ रही ड्रग्स तस्करी, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
दिल्ली ड्रग्स तस्करों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। आए दिन यहां ड्रग्स तस्करी से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय गिरोहों की सक्रियता के कारण यह समस्या और गंभीर होती जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ड्रग्स नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही हैं। लेकिन नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है।
Leave a comment