Corona Updates All Over World : पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामले 3.30 करोड़ के पार, भारत में कोरोना के कुल मामले 59 लाख

Corona Updates All Over World : पूरी दुनिया में कोरोना के कुल मामले 3.30 करोड़ के पार, भारत में कोरोना के कुल मामले 59 लाख

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. पिछले 24 घंटे में दुनिया में 2 लाख 93 हजार नए मामले सामने आए हैं और 2 लाख 33 हजार मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही 5 हजार 297 लोगों की जान भी चली गई है. भारत में कोरोना के मामले 59 लाख के पार हो गए हैं और 47 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

आपको बता दें कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए हैऔर 1141 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 30 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही इसमें से 9 लाख 98 हजार लोगों ने कोराना से अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 44 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

वहीं दुनिया के 24 देशों में कोरोना की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है.ये भी बता दें कि,भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देशों में दूसरे नंबर पर है. साथ ही  सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है.

साथ ही अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. वहीं भारत ही एक मात्र देश है, जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोरोना के मामले 59 लाख को पार कर गए है. वही दिल्ली  में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3827 मामले सामने आए है और दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 2,64,450 हो गए हैं. साथ ही भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 13 लाख मामले और 34 हजार मौतें दर्ज हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं.

Leave a comment