Congress Protest In Haryana: हरियाणा में गुरूवार को कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’, राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

Congress Protest In Haryana: हरियाणा में गुरूवार को कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’, राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

www.khabarfast.com

अनिल विज के बयान पर पूर्व सीएम का पलटवार

अनिल विज की राजनीति सोच शून्य- हुड्डा

गुरूवार को कांग्रेस सड़कों पर उतरकर करेगी प्रदर्शन

कुरूक्षेत्रहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के एक बयान पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अनिल विज की राजनीतिक सोच शून्य है हालांकि, अनिल विज मेंरे अच्छे दोस्त है. मैं उनका सम्मान भी करता हूं. बता दे कि अनिल विज ने भगवा वस्त्र और खड़ाऊँ पहनने वाला बयान दिया था.

बता दे कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को गीता ज्ञान संस्थान में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज से मुलाकात की. यह मुलाकात बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक चली. जिसके बाद चर्चाओं का बाजर गर्म हो गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने यह बयान दिया है. पूर्व सीएम ने बताया कि गुरूवार को कांग्रेस हरियाणा में सड़कों पर उतरेगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भी सौंपा जाएगा.

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रदेश विकास के रास्ते से भटक गया है.  प्रदेश में लगातार नशा बढ़ता जा रहा है.  इस समय प्रदेश में घोटाले पे घोटाले होने शुरू हो गए है. कोरोना वायरस को लेकर भी प्रदेश सरकार ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे. जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. सरकार कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर झूठे दावे कर रही है.

Leave a comment