CM Yogi News: कानपुर में योगी जी गड्ढा मुक्त सड़क स्वाहा, नगर निगम सद्बुद्धि स्वाहा

CM Yogi News: कानपुर में योगी जी गड्ढा मुक्त सड़क स्वाहा, नगर निगम सद्बुद्धि स्वाहा

www.khabarfast.com

योगी सरकार के खिलाफ पार्षदों का प्रदर्शन

पार्षदों ने सड़के के बीच में किया हवन यज्ञ

हवन यज्ञ में योगी जी गड्ढा मुक्त स्वाहा की दी गई आहूति

कानपुरयूपी में योगी सरकार बनते ही सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद सरकार का यह आश्वासन उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. स्मार्ट सिटी कानपुर में सड़क गड़्ढों में तब्दील हो गई है. जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन किया. शहर में सड़कें इतनी खराब हो गई है. सड़कों से पैदल निकलना भी दुभर हो गया है.

रविवार को स्थानीय लोगों ने सीएम योगी और कानपुर मगर निगम प्रशासन की सदबुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया. लोगों का कहना है  कि हम टूटी हुई सड़क की शिकायत कितनी ही बार कर चुके है. सड़क खराब होने के बाद लोगों की आवाजाही चल रही है. जिसके बाद सड़क पर हादसे हो रहे है. सीएम योगी और नगर निगम को जगाने के लिए उनकी सदबुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया. हवन में योगी जी गड्ढा मुक्त सड़क स्वाहा, नगर निगम सदबुद्धि स्वाहा की आहूति दी गई.  

 

Leave a comment