
www.khabarfast.com
राज्यसभा सांसद और सीएम के बीच आरोप-प्रत्यारोप
राज्यसभा सांसद प्रताप बाजवा की हटाई गई सुरक्षा
सांसद बाजवा ने पंजाब DGP को लिखा पत्र
सांसद प्रताप बाजवा को कांग्रेस सरकार पर भरोसा नहीं- सीएम
पंजाब: पंजाब में सीएम और राज्यसभा सांसद प्रताप बाजवा के बीच सियासत जारी है. सांसद बाजवा ने कहा कि मेरी सुरक्षा को खतरा है. मुझे सुरक्षा चाहिए. बता दे कि सांसद बाजवा की सुरक्षा को हटा लिया गया है, जिससे बौखलाए सांसद ने प्रदेश के DGP को पत्र लिखा है. बाजवा ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो, DGPइसके लिए जिम्मेदार होंगे. वहीं, राज्यसभा सांसद के पत्र पर सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जवाब दिया है. सीएम का कहना है कि बाजवा को जो भी कुछ कहना है, मुझसे बात करें, क्या बाजवा को पंजाब सरकार पर भरोसा नहीं है, अगर भरोसा नहीं, है तो वह पार्टी आलाकमान से दिल्ली बात करे.
सीएम का कहना है कि अगर बाजवा के खिलाफ कोई बदले वाली कार्रवाई करनी होती तो, केन्द्र सरकार की ओर कराई गई सुरक्षा मुहैया का इंतजार ही नहीं किया जाता. अगर सांसद बाजवा को कोई शिकायत है तो वह पार्टी आलाकमान से बत कर सकते है. आगे सीएम का कहना है, ‘क्या हमने आपकी ओर से हमेशा राज्य सरकार की आलोचना किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया. वे तो क्या राज्य की विरोधी पार्टियां भी उनकी सरकार पर बदलाखोरी का इल्जाम नहीं लगा सकतीं है.
प्रदेश के सीएम कैप्टन का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है कि, राज्यसभा सांसद की सुरक्षा हटाई गई है. सुरक्षा हटाने का फैसला प्रदेश के गृह मंत्री का था. यह पंजाब पुलिस से मिली इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर आधारित था. DGP पर बाजवा द्वारा निजी हमला करना ना सिर्फ गलत है बल्कि, कांग्रेस पार्टी की रिवायतों के खिलाफ है. आगे सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कोरोना महामारी के समय में राज्य के हित के लिए 6500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाया गया है. वह पुलिसकर्मी कोरोना काल में कोरोना को नियंत्रित करने में ड्यूटी कर रहे है.
Leave a comment