राजस्थान के सिरोही में बोरवेल में गिरा बच्चा

राजस्थान के सिरोही में बोरवेल में गिरा बच्चा

राजस्थान के सिरोही जिले में एक बच्चा बृहस्पतिवार सुबह बोरवेल में गिर गया। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया है। बच्‍चे की उम्र 5 साल है, बताया जाता है कि बच्‍चा अभी 15 फुट की गहराई पर फंसा है।

पुलिस का कहना है कि खेत में खेलते समय यह बच्चा दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिर गया। वह लगभग 15 फुट की गहराई पर फंसा है। उसे सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना पालड़ी थाने के छीबा गांव की है।

गौरतलब है हाल ही में तमिलनाडु और हरियाणा में भी ऐसी ही घटनाएं हुई हैं पर उनमें पीड़ित बच्‍चों को बचाया नहीं जा सका। अक्‍टूबर में तमिलनाडु में एक बोरवेल में गिरे 2 साल के सुजीत को 80 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बचाया जा सका था। इसके बाद हरियाणा के करनाल में पांच साल की एक बच्‍ची शिवानी की 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर मौत हो गई थी।

Leave a comment