केरल में तेजी से पैर पसार रहा चिकनपॉक्स, सामने आए 6 हजार से ज्यादा मामले

केरल में तेजी से पैर पसार रहा चिकनपॉक्स, सामने आए 6 हजार से ज्यादा मामले

Chickenpox Virus: केरल में तेजी से चिकनपॉक्स के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक राज्य में 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही इससे 9 लोगों के मौत की भी खबर है। बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और इसे रोकने के प्रयासों में जुटा हुआ है। मरीजों को हर संभव इलाज देने की कोशिशें की जा रही है। इसके साथ ही किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जा रही है जिससे इसके प्रचार प्रसार को रोका जा सके।

कैसे होता है चिकनपॉक्स

बता दें, चिकनपॉक्स वैरिसेला जोस्टर वायरस से फैलता है। जिसकी वजह से शुरूआत में स्किन रैशिज और बुखार आता है और ये लक्षण 10 दिन तक बना रहता है। चिकनपॉक्स के ज्यादातर मामले बच्चों में देखे जाते हैं जिसके बचाव में मौजूदा समय में चिकनपॉक्स वैक्सीन भी मौजूद है। इसे छोटी उम्र में बच्चों को दी जाती है जिससे इस बिमारी से बच्चों को बचाया जा सके।

क्या होते हैं लक्षण

चिकनपॉक्स होने पर तेज बुखार आना, भूख की कमी, सिरदर्द, थकान महसूस होना, कमजोरी लगना, शरीर में छोटे-छोटे दाने होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

कैसे करें बचाव

  • चिकनपॉक्स से संक्रमित लोगों के संपर्क में होने से ये तेजी से फैलता है ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि ऐसे व्यक्ति के संपर्क में ना आएं।
  • साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोना चाहिए। खांसने, छींकने और शौच के बाद हाथ जरूर साफ करना चाहिए साबुन-पानी उपलब्ध न हो तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, खासतौर पर गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस बीमारी से दूर रहना चाहिए।

Leave a comment